Breaking Newsबिहार

Bihar News- जिलापदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा  गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि तथा राघोपुर प्रखंड व दियारा क्षेत्र में जल स्तर की लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम बैठक की गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

वर्तमान स्थिति को देखते हुए राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के चकसिंगार ,वीरपुर,करारी ,बरारी व अन्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की / ग्रामीणों व महिलाओ पशुओं वृद्धा व आम जनों को बढ़ते जल स्तर के कारण उत्पन्न समस्याओं व उनकी सुरक्षा आदि को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।

Bihar News- District Magistrate Vaishali Mrs. Varsha Singh held an important meeting through video conferencing in view of the continuous increase in the water level of Ganga and the continuous increase in the water level in Raghopur block and Diara area.

बैठक के दौरान अपर समाहर्ता,वैशाली ,अनुमंडल पदाधिकारी ,हाजीपुर, जिला राजस्व पदाधिकारी हाजीपुर सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता हाजीपुर,जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी वैशाली ,प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर,अंचल अधिकारी राघोपुर को संबंधित पंचायत के सभी पदाधिकारी ,कर्मी व मुखिया उपस्थित थे ।पंचायत स्तरीय स्थानीय समस्या एवं उनकी आवश्यकताओं को जन प्रतिनिधि मुखिया द्वारा बताया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को सभी आवश्यकताओं यथा नावों की संख्या , पशुचारा, पॉलीथिन शीट्स चिकित्सकीय सेवाएं इत्यादि का आकलन करते हुए सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया ।किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु आपदा कंट्रोल रूम 6224260233 पर संपर्क किए स्थापित किया जा सकता है। अपर समाहर्ता को सभी कार्यों का अनुश्रवण करने का निदेश दिया ।

Bihar News- District Magistrate Vaishali Mrs. Varsha Singh held an important meeting through video conferencing in view of the continuous increase in the water level of Ganga and the continuous increase in the water level in Raghopur block and Diara area.

Bihar News- District Magistrate Vaishali Mrs. Varsha Singh held an important meeting through video conferencing in view of the continuous increase in the water level of Ganga and the continuous increase in the water level in Raghopur block and Diara area.

जिलाधिकारी ने बाढ के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही या अनियमितता के होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की कडी हिदायत देते हुए जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के पदाधिकारियो व कर्मी को प्रभावित क्षेत्र में अविलंब सुविधा मुहैया कराने व शिविर संचालन का निदेश दिया।स्थानीय ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखे जाने की भी हिदायत दी गई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स