Breaking Newsबिहार

Bihar News- जिलाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों के साथ प्रेेस वार्ता आयोजित की गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

बैठक में 25/06/25 से 25/07/25 तक गणना प्रपत्र भरवाए/संग्रहण किए जाने व अपलोड किए जाने संबंधित कार्य की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोग के द्वारा समय -समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों को पत्रकारों के साथ विस्तार पूर्वक साझा किया गया । ज्ञात हो कि वैशाली जिला के सभी विधान सभावार गणना प्रपत्र (इन्यूमरेशन पत्र) भरवा कर संग्रहित कर अपलोडिंग कार्य तेज गति से चल रहा है ।वर्तमान में वैशाली जिला के 90.41 गणना प्रपत्र का अपलोड व 91 % गणना प्रपत्र का संग्रहण किया जा चुका है । मृतक,स्थाई रूप से स्थानांतरित , दोहरी प्रविष्टि , मिसिंग निर्वाचकों की गहन जांच करते हुए शेष मतदाताओ के इन्यूमरेशन फार्म अपलोड की प्रकिया जारी है।

Bihar News- District Magistrate Vaishali Mrs. Varsha Singh held a press conference with journalists in her office room under the Special Intensive-Revision Campaign 2025

बैठक में यह बताया गया कि सभी प्रखंडों में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गई है। BLO, BLA के साथ बैठक की गई है।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी को यह बताया गया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं BLO के द्वारा निर्वाचकों के 2003 की निर्वाचक सूची से मैपिंग का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में 18-07-2025 को राजनैतिक दलों के साथ की गई बैठक में सभी निर्वाचकों को प्राप्ति के रूप में दूसरी प्रति उपलब्ध कराई जाने की बात भी साझा की गई।गणना पंजी पर निर्वाचकों के हस्ताक्षर प्राप्त किए जा रहे हैं। जिन लोगों के दस्तावेज शेष हैं उन्हें BLO के माध्यम से प्राप्त कर लिया जाएगा। अधिकांश निर्वाचकों के नाम 2003 की निर्वाचक सूची से अथवा उनके डिसेंडेंट के रूप में चिन्हित हो रहे हैं।
जिलाधिकारी ने यह भी साझा किया कि सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दल को वैसे सभी निर्वाचक जिनके द्वारा अभी तक इन्यूमरेशन फॉर्म अभी तक नहीं भरे गए हैं उनकी सूची की प्रति ( ,प्रिंट व सीडी )उपलब्ध कराते हुए राजनैतिक दलों से भी उनके सत्यापन का अनुरोध किया गया है। ज्ञात हो कि दिनांक 26/07/2925 तक प्राप्त जिन निर्वाचकों के प्रगणक फार्म एवं दस्तावेज प्राप्त हो जायेंगे । जांचोपरांत उनके ही नाम को दिनांक-01/08/2025 के ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित किया जा सकेगा एवं दिनांक 01-08-2025 से 01-09-2025 से प्रारूप सूची पर दावा /आपत्ति किया जा सकेगा।
साथ ही यह भी बताया गया कि सभी प्रखंडों में आहूत बीएलओ/बीएलए की बैठक,सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों से प्राप्त बीएलए संबंधी अधतन प्रतिवेदन आदि पर भी विमर्श किया गया है व शीघ्र ही उन्हे बीएलए- 1,बीएलए -2 की सूची उपलब्ध कराने की अपील की गई है।

पत्रकारों को यह भी बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिला के तीनों अनुमंडल कार्यालय परिसर में EVM Demonstration centre(EDC) की स्थापना की गई है जहा कोई भी नागरिक जाकर ई.वी.एम के माध्यम से वोट देने की प्रकिया की जानकारी ले सकते हैBihar News- District Magistrate Vaishali Mrs. Varsha Singh held a press conference with journalists in her office room under the Special Intensive-Revision Campaign 2025

विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान को लेकर वैशाली जिला की जिलाधिकारी द्वारा लगातार क्षेत्र व सुदूूरवर्ती क्षेत्र का मतदाताओ को जागरूक करने के लिए व जिलाधिक़ारी के दिशा निदेश में विधान सभावार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बीएलओ व अधिकारी /कर्मी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर/निरीक्षणकर गणना प्रपत्र भरवाए/संग्रहण/अपलोड कार्य किए जा रहे है व सभी राजनैतिक दल से बीएलए 1एवं बीएलए 2 को बनाने की अपील की गई है। विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान की शत प्रतिशत सफलता हेतु सभी उपस्थित पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा की गई । प्रेेस वार्ता सभी पत्रकार ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली , जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी वैशाली व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स