Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जिलाधिकारी ने चम्पारण तटबंध का लिया जायजा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज बैरिया प्रखंड अंतर्गत चम्पारण तटबंध का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कटाव निरोधक किये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया और कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने कार्य प्रगति धीमा देखकर संवेदक को कड़ी फटकार लगाते हुए हर हाल में 30 मई तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ के दृष्टिगत सुरक्षात्मक कार्य मानक के अनुरूप होना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।Bihar News District Magistrate took stock of the Champaran embankment

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर को उक्त कार्य का लगातार अनुश्रवण एवं समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतानवी देते हुए निर्देश दिया कि यदि समय पर कार्य पूर्ण नहीं होगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Bihar News District Magistrate took stock of the Champaran embankment

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया डॉ0 शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजस्व राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स