Bihar news बगहा में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन कार्य का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों, डॉक्टरों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निदेश दिया कि अविलंब पीएसए ऑक्सीजन प्लांट फंक्शनल कराना सुनिश्चित करें ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। यहां भर्ती मरीजों को पर्याप्त मात्रा में आसानी से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उपस्थित अधिकारी को निदेश दिया गया कि संबंधित एजेंसी से वार्ता कर पीएसए प्लांट का सेटअप कराते हुए जल्द से जल्द फंक्शनल कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा में 333 एलपीएम का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शीघ्र ही फंक्शनल करा दिया जायेगा। पीएसए प्लांट प्राप्त हो चुका है। सिविल कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 75 बेड पर पाइप लाइनिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। संबंधित एजेंसी के तकनीकी कर्मी के आने के उपरांत विद्युतीकरण एवं अधिष्ठापन कार्य पूरा कराते हुए पीएसए प्लांट को फंक्शनल करा दिया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम, बगहा, शेखर आनंद, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।