Bihar News-जिलाधिकारी ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।
जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा महुआ और जंदाहा प्रखंड कार्यालय में जाकर वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी बीएलओ( मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी) के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई।
समीक्षा में मुख्य रूप से नाम जोड़ने के लिए प्राप्त प्रपत्र – 6,नाम विलुप्त करने के लिए प्राप्त प्रपत्र- 7 और नाम सुधार, अन्य प्रविष्टि सुधार, स्थानांतरण तथा दिव्यांगजन के चिन्हीकरण के लिए प्राप्त प्रपत्र- 8 की समीक्षा की गई और प्राप्त आवेदनों के डिजिटाइजेशन कार्य के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाए ताकि कहीं किसी गलती की संभावना नहीं रहे।
प्राप्त नए आवेदनों की डबलिंग की सही तरीके से जांच कर ले ताकि दोहरी प्रविष्टि ना हो जाए। नाम डिलीशन के पहले आवेदन प्रमाण पत्रों की सही तरीके से जांच कर लेनी होगी। जिलाधिकारी के द्वारा उक्त सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करते हुए प्राप्त आवेदनों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य की सभी प्रखंड पदाधिकारी के साथ नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन से पहले सभी कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी महुआ अपूर्वा त्रिपाठी भी उपस्थित थीं।