Bihar News—मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना की प्रगति का जिलाधिकारी ने की समीक्षा

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।गाँव को रोशन करने एवं रात के समय रास्ते में होने वाली समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना की समीक्षा में जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को जो प्रतिवेदन दिया गया है उसमें बताया गया है कि वैशाली जिला में अभी तक प्रथम चरण अन्तर्गत राजापाकर और देसरी प्रखण्ड के सभी पंचायतों के पहले चार वार्डों में सोलर लाईट लगा दिया गया है।
इसके तहत राजापाकर और देसरी प्रखंड के सभी पंचायतों में वार्ड सं0 01, 02, 03, तथा 04 में दस-दस सोलर लाईट लगाया जा चूका है। पातेपुर प्रखंड अंतर्गत चार पंचायतों मालपुर, निलोरूकुन्दपुर, तिसिऔता धर्मपुर, राघोपुर नरसंडा के वार्ड सं0 01, 02, 03, 04 में भी सोलर लाईट लगाया जा चूका है। बिदुपुर प्रखंड के खानपुर पकड़ी, महनार प्रखंड के लावापुर महनार, भगवानपुर प्रखंड के मांगनपुर, गोरौल प्रखंड के लोदीपुर और कटरमाला पंचायतों के प्रथम चार वार्डों में दस-दस सोलर लाईट लगाया गया है।
वर्त्तमान में यह कार्य प्रगति पर है और 15 जून तक प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कराने को लेकर सभी कार्यकारी एजेंन्सियों को निर्देश दिया गया है। वैशाली जिला में यह कार्य तीन एजेंसियों के द्वारा किया जा रहा है। एजेन्सी चयन ब्रेड़ा के द्वारा किया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन एजेंसी के टच में रहें, एजेंसी के गोदामों पर प्रतिदिन देखें की लाइट की उपलब्धता कितनी है और 15 जून तक प्रथम चरण के कार्यों को पूरा कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो एजेंसी कार्य में खरा नहीं उतरेगी उसके विरुद्ध विभाग को लिखा जाएगा