Breaking Newsबिहार

Bihar News-सिक्स लेन न्यू गंगा ब्रिज परियोजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, समयबद्ध पूर्णता के दिए निर्देश

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /हाजीपुर

 

आज वैशाली की जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने कच्ची दरगाह से चकसिकंदर , बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन छह लेन पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शेष कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।Bihar News-District Magistrate inspected the six lane New Ganga Bridge project, gave instructions for timely completion

जिलाधिकारी आज सुबह बिदुपुर पहुंचीं और वहां से बोट के माध्यम से गंगा नदी पार कर राघोपुर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बिहार न्यू गंगा ब्रिज परियोजना के विभिन्न घटकों का भौतिक निरीक्षण किया।

यह परियोजना एनएच-30 (पटना) और एनएच-103 (वैशाली) को जोड़ने वाली 9.76 किमी लंबी ग्रीनफील्ड सिक्स लेन पुल परियोजना है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिहार राज्य पथ निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंताओं और पदाधिकारियों को जरूरत के अनुसार श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना महात्मा गांधी सेतु पर यातायात के दबाव को कम करेगी तथा उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी।

यह ब्रिज राघोपुर क्षेत्र को पूरे वर्ष सड़क सम्पर्कता प्रदान करेगा, जिससे स्थानीय निवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

निर्माण एजेंसी ने बताया कि अब तक 85% भौतिक प्रगति हो चुकी है और इसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।Bihar News-District Magistrate inspected the six lane New Ganga Bridge project, gave instructions for timely completion

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, एसडीसी श्री अमन आनंद, निर्माण एजेंसी के अभियंता तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स