संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक कर दिसंबर माह के खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण की समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला प्रबंधक एसएफ़सी,सहायक प्रबंधक, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,ट्रांसपोर्टर एवं डीलर संघ के जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दिसंबर माह वाला खाद्यान्न का उठाव सभी प्रखंडों के लिए कर लिया गया है और सभी डीलर तक अनाज पहुंचा दिया गया है।अभी वितरण का कार्य चल रहा है और अद्यतन स्थिति के अनुसार लगभग 76% खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है।जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि इस माह के खाद्यान्न का वितरण इसी माह में शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं से भी घटतौली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। बैठक में उपस्थित वेट एंड मेजरमेंट के पदाधिकारी को धर्मकांटाओं की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं से भी घटतौली की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि महादलित टोला में खाद्यान्न वितरण की गुणवत्ता की जांच करें।उन्होंने कहा कि निरीक्षण निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। जांच के दौरान निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें और संपूर्ण कार्यवाइयों का वीडियो रिकॉर्डिंग करें।
नए राशन कार्ड के निर्गम और वितरण के बारे में बताया गया कि जो भी नए राशन कार्ड बने हैं उन सभी का वितरण करा दिया गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह से अभी तक हाजीपुर अनुमंडल अंतर्गत 14694, महुआ अनुमंडल अंतर्गत 33401 तथा महनार अनुएलमंडल अंतर्गत 876 नए राशन कार्ड का वितरण कराया गया है।इसी दौरान हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 4813 तथा लालगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत 88 नए कार्ड निर्गत कर वितरित कराए गए हैं। इस प्रकार जिला में अक्टूबर माह से अभी तक 53872 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं और उसका शत प्रतिशत वितरण कराया गया है।
पीडीएस दुकानों की निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक के विषय में बताया गया कि हाजीपुर अनुमंडल अंतर्गत कल 197, महुआ अनुमंडल अंतर्गत 153 एवं महनार अनुमंडल अंतर्गत कुल 57 सहित कल 407 दुकानों का निरीक्षण किया गया है जिसमें 30 जगह अनियमित पाई गई जिनके विरुद्ध स्पष्टीकरण किया गया है। हाजीपुर अनुमंडल अंतर्गत तीन पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। जिला में जन वितरण प्रणाली के कुल 1200 दुकान हैं।

नई अनुज्ञप्ति निर्गत करने के संबंध में जिलाधिकारी के पूछने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 570 रिक्ति के विरुद्ध 484 नई अनुज्ञप्ति निर्गत की गई है जिसमें हाजीपुर अनुमंडल अंतर्गत 220,महुआ अनुमंडल अंतर्गत 231तथा महनार अनुमंडल अंतर्गत 33 नया लाइसेंस दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा जिला प्रबंधक एसएफसी के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा के बारे में पूछा गया और सभी डीलरों को देय राशि का भुगतान ससमय कराना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया।