Breaking Newsबिहार

Bihar News-गर्मी एवं लू से बचाव को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा वैशाली समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारीयों के साथ गर्मी एवं लू से बचाव को लेकर बैठक की गई और जरूरी निर्देश दिया गया ।Bihar News-गर्मी एवं लू से बचाव को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

जिलाधिकारी ने कहा कि अब गेहूं कटनी का समय आ रहा है जिस पर विशेष सावधानी रखने की जरूरत है।इस को लेकर विद्युत विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जगह तार को देख लें एवं ओवरलोडिंग की समस्या नहीं रहे इसे सुनिश्चित कराएं। भू-जल स्तर के विषय में पूछने पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि अभी जिला में जलस्तर 14 फीट पर बना हुआ है और कहीं कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी के द्वारा खराब पड़े सरकारी चापाकल के मरम्मत करा देने का निर्देश दिया गया।कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिला में कुल 11000 चापाकल है, विभाग से अभी 14 सौ चापाकलों के मरम्मती का लक्ष्य प्राप्त है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि चापाकल रिपेयरिंग के लिए टीम गठित कर ले।नगर क्षेत्रों में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत/नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हित चौक चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवसाई वर्ग को जनहित में यह कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए। औद्योगिक क्षेत्रों में भी प्याऊ की व्यवस्था कराने का निर्देश श्रम अधीक्षक को दिया गया।सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हीटवेव से बचाव की दवा,ओआरएस का घोल,ग्लूकोज आदि का प्रबंध कराने को कहा गया। शहरी क्षेत्र में बने रैन बसेरा में भी गर्मी से बचाव के लिए ओआरएस का घोल, पेयजल, कूलर आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी व्यवस्था कर एक क्लस्टर बनाने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी। टेंपो स्टैंड बस स्टैंड के पास भी पेयजल रखने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।Bihar News-गर्मी एवं लू से बचाव को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

जिलाधिकारी के द्वारा नल जल योजना से संबंधित जल मीनार का नियमित संचालन करने तथा दिन के 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच पानी देना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। मनरेगा श्रमिकों से सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं संध्या में 3:30 बजे से काम लेने को कहा गया।अग्नि शमन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला में 25 दमकल गाड़ियां हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि गाड़ियों को क्रियाशील रखें एवं घटना घटने की स्थिति में शीघ्र पहुंचने का निर्देश दिया गया। बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपरसमाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरुण कुमार, डीसीएलआर सह आपदा प्रभारी कुमार गौरव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरेंद्र राम,सिविल सर्जन ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी अंचलों के अंचलाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स