Bihar News: District Magistrate held a meeting regarding industrial expansion in rural areas
संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
वैशाली: जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारियों, जिला कृषि पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार की औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना को सही तरीके से लागू कराने के लिए पदाधिकारी सभी संभावनाओं की तलाश करें। जिलाधिकारी के द्वारा औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना की प्रगति की जानकारी ली गई जिसमें महाप्रबंधक उद्योग के द्वारा बताया गया कि जिला में कुल पांच क्लस्टर के चयन का लक्ष्य प्राप्त था जिसके आलोक में 4 क्लस्टर की स्थापना कराई गई है। इसके लिए क्लस्टर समूहों दस-दस लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कक पातेपुर अंचल के बलिगांव में गारमेंट्स उत्पादन,राजापाकर प्रखंड के बेलकुंड में फर्नीचर उत्पादन, महुआ प्रखंड के मदरना में मधु उत्पादन ,लालगंज प्रखंड के खात्रों में मशरूम उत्पादन केंद्र स्थापित कराया गया है। आज बैठक में पांचवें कलेक्टर के रूप में भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत सतपुरा ग्राम में बांस एवं वेत से संबंधित वस्तुओं के निर्माण के लिए वेणु शिल्प कला केंद्र के चयन का निर्णय लिया गया
बिहार जाति आधारित गणना 2022 द्वितीय चरण
बिहार जाति आधारित गणना, 2022 अन्तर्गत द्वितीय चरण के वास्तविक गणना दिनांक 15.4.23 से दिनांक 15.5.23 तक के सफल संचालन के लिए गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं सभी प्रखण्ड एवं नगर परिषद्, के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वास्तविक गणना के समय अपने चार्ज के पर्यवेक्षकों के माध्यम से प्रगणकों के कार्य की समीक्षा प्रतिदिन करेगे एवं प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध करायेगे। गणना के दौरान उत्पन्न किसी भी तरह के अवरोध अथवा समस्याओं का अनुमंडल पदाधिकारी समाधान करेगे। साथ ही प्रत्येक चार्ज में एक सहायता केन्द्र बनाया जायेगा जो पूरे चार्ज में अनुश्रवण कर समस्याओं से सम्बन्धित जानकारी हासिल करेगी एवं उनका समाधान करेगी।