Breaking Newsबिहार

Bihar News-बरैला झील के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

बरैला झील की पर्यावरणीय महता और जैव विविधता के संरक्षण और इसके सौंदर्यीकरण हेतु जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की और पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।Bihar News- District Magistrate held a meeting for the conservation and beautification of Baraila Lake

बरैला झील सलीम अली जुब्बा सहनी पंछी आश्रयणी के नाम से भी जाना जाता है।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे एक कार्य योजना तैयार कर बरैला झील के सौंदरीकरण और विकास के कार्य को शीघ्र पूर्ण रूप दें।इसके लिए राज्य सरकार भी विशेष पहल कर रही है।विदित है कि जिला पदाधिकारी के विशेष पहल पर बरैला झील के विकास के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बीते वर्ष ही मापी और सीमांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। झील को 12 सेक्टर में बांट कर मापी और सीमांकन का कार्य कराया गया था, ताकि झील के वास्तविक स्थिति का आकलन कर संरक्षण के लिए पहल किया जा सके।Bihar News- District Magistrate held a meeting for the conservation and beautification of Baraila Lake

बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, डीसीएलआर, जंदाहा और पातेपुर के अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ स्थानीय पर्यावरणविद
श्री पंकज कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स