Breaking Newsबिहार

Bihar News-बेलसर थाना परिसर में आयोजित भू विवाद समाधान शिविर में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

आज शनिवार को बेलसर थाना परिसर में आयोजित भू विवाद समस्या समाधान शिविर में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गई।Bihar News- District Magistrate heard the problems of the people in the land dispute resolution camp organized in Belsar police station premises

इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों को जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक के द्वारा सुनकर उसके त्वरित निवारण हेतु निदेश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि हर शनिवार को थाना परिसर में भूमि विवाद संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाता है।

शिविर में आवेदक श्री दीपक कुमार, ग्राम परबारा का आवेदन अतिक्रमण से संबंधित था। जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि अतिक्रमणवाद चलकर आवश्यक कार्रवाई करें।

सोरहत्ता ग्राम के श्री शंकर राम का आवेदन दखल कब्जा से संबंधित था। जिलाधिकारी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

धर्मपुर जारंग के श्री संजय झा का आवेदन भूमि विवाद से जुड़ा था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रोवेट तथा संबंधित केवाला की जांच अवर निबंधक, लालगंज से कराई जाए।Bihar News- District Magistrate heard the problems of the people in the land dispute resolution camp organized in Belsar police station premises

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, एसडीएम सदर श्री राम बाबू बैठा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विशाल, अंचलाधिकारी श्री निलेश कुमार वर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स