Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिलाधिकारी ने 15 दिव्यांगजनों को बैट्रीचालित ट्राई साइकिल सौंपा

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

हाजीपुर, 16 फरवरी।

वैशाली समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत चयनित 15 दिव्यांगजनों को बैट्री
चालित ट्राई साइकिल प्रदान किया।
इस अवसर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक और माननीय स्थानीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगजनों को बैट्रीचालित ट्राई साइकिल के साथ रवाना किया।Bihar News-District Magistrate handed over battery operated tricycles to 15 disabled people

लाभुकों ने सरकार और जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता की है।जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक सुश्री साक्षी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला स्क्रीनिंग समिति द्वारा कुल 376 दिव्यागजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल हेतु चयनित एवं स्वीकृति प्रदान की गई है।वैशाली जिला में वित्तीय वर्ष 2022-23 से अभी तक कुल 868 दिव्यांगजनों को जिला स्क्रीनिंग समिति के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से कुल 700 दिव्यांगजनों को बैट्रीचालित ट्राई साइकिल प्रदान की जा चुकी है।साथ ही समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित अंतरजातीय विवाह योजना अंतर्गत कुल 10 लाभुकों को जिला पदाधिकारी द्वारा इस योजना अंतर्गत सावधि जमा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस योजना के तहत अब तक कुल 101 लाभुकों को सावधि जमा प्रमाण पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।

यह योजना 2014 से लागू है। इस योजना के अंतर्गत समाज में जाति प्रथा को समाप्त करने, दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने तथा अंतरजातीय विवाह करने वाली महिला को प्रोत्साहन स्वरूप एक लाख रुपया की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य योजना शुरू की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री निःशक्तजन
विवाह योजना अंतर्गत 6 लाभुकों को सावधि जमा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वैशाली जिला अंतर्गत कुल 41 दिव्यांग जनों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं समाज कल्याण विभाग, बिहार अंतर्गत संचालित नशामुक्ति भारत अभियान अंतर्गत नशा न करने एवं नशा से होने वाले कुप्रभाव हेतु जागरूक करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।Bihar News-District Magistrate handed over battery operated tricycles to 15 disabled people

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह,
एसडीएम श्री रामबाबू बैठा, डीपीआरओ श्री नीरज, एडीएसएस सुश्री साक्षी,
एडीसीपी श्री बिनोद कुमार ठाकुर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स