Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया जागरूकता रैली को रवाना 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई 2023 के अवसर पर जिला पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण बेतिया दिनेश कुमार राय द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर महावारी स्वच्छता दिवस मनाने एवं उसके प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रोग्राम कार्यालय आईसीडीएस पश्चिम चंपारण बेतिया, वन स्टॉप सेंटर वन स्टॉप सेंटर बेतिया एवं बाल विकास निगम पटना के द्वारा आयोजित महिला स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत रैली रवाना किया गया

Bihar News महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया जागरूकता रैली को रवाना 

जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में 15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देना है रैली में सभी प्रतिभागी अपनी हथेली पर लाल रंग का गोल चिन्ह बनाकर रेड चैलेंज लिए ! रैली में आईसीडीएस जीविका आशा कार्यकर्ता एनसीसी कैडेट्स विभिन्न विद्यालयों की नवम एवं माध्यमिक कक्षा की छात्राओं ने भाग लिया, रैली में नारा दिया गया कि महावारी स्वच्छता का नारा माहवारी को ना मानो परेशानी है यह नारी शक्ति की निशानी का नारा लगाते हुए यह रैली समाहरणालय से कचहरी रोड होते हुए मोहर्रम चौक डाक बंगला रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय रोड से वापस समाहरणालय मे आई और यह रैली सभा में तब्दील हो गई इस रैली में आशा दीदी जीविका दीदी सेविका सहायिका महिला प्रवेक्षका एवं विभिन्न स्कूलों की बच्चियां लगभग 400 महिलाएं एवं किशोरी सम्मिलित थी

Bihar News महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया जागरूकता रैली को रवाना 

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस पश्चिम चंपारण बेतिया श्रीमती नीना सिंह विभिन्न बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम, बेतिया महिला विकास निगमविभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं, सिविल सर्जन उपस्थित थे जिनके द्वारा महावारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत विस्तारपूर्वक महावारी स्वच्छता पर जानकारी बच्चियों को उपलब्ध कराई

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स