Breaking Newsबिहार

Bihar News-प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आज जिला पदाधिकारी वैशाली की अध्यक्षता में आयोजित की गई।Bihar News-District level committee meeting concluded under Pradhan Mantri Surya Ghar Free Electricity Scheme

 

बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, वैशाली, अग्रणी बैंक प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, महुआ, सहायक परियोजना अभियंता, प्रेड़ा, श्रीमती संध्या रानी (वार्ड पार्षद, वार्ड संख्या–12, नगर परिषद हाजीपुर) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने एवं सौर ऊर्जा के माध्यम से घरेलू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।Bihar News-District level committee meeting concluded under Pradhan Mantri Surya Ghar Free Electricity Scheme

 

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में एक मॉडल सोलर विलेज (आदर्श सौर ग्राम) का चयन किया जाएगा, जहाँ योजना का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क, स्वच्छ और सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम होगी।साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इससे जुड़ सकें और इसका लाभ उठा सकें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स