Breaking Newsबिहार

Bihar News- जिला गंगा समिति, वैशाली,वन वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। प्रमंडल,वैशाली,नगर परिषद, हाजीपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एम. सी.ई.एम.हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में मैत्रेय कॉलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड मैनेजमेंट, हाजीपुर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृहत वृक्षारोपण , वृक्ष वितरण एवं वृक्ष संरक्षण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Bihar News- District Ganga Committee, Vaishali, forest tree plantation was organized

  कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनेश कुमार,जिला परियोजना पदाधिकारी,जिला गंगा समिति, वैशाली एवं संचालन सहा. प्राध्यापिका एम. सी.ई.एम.सह नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) , वैशाली रेखा कुमारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वृक्षारोपण के पूर्व जिला परियोजना पदाधिकारी मुनेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को वृक्षारोपण एवं संरक्षण पर जागरूकता चर्चा कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वृक्ष लगाना बड़ी बात नहीं है वृक्ष लगाकर उसका संरक्षण करना भी जरूरी ।आवश्यकता है कि जीवन में हम केवल एक वृक्ष लगाए लेकिन उसका संरक्षण भी जरूर करे।राष्ट्रीय सेवा योजना के रेखा कुमारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक आज की भांति हमेशा वृक्षारोपण एवं संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हैं जरूरी है हम पर्यावरण एवं गंगा के प्रति और जागरुक रहे और अन्य लोगों को भी जागरूक करे।

Bihar News- District Ganga Committee, Vaishali, forest tree plantation was organized

 
कार्यक्रम में वन प्रमंडल वैशाली से रंजीत कुमार राय वनों के क्षेत्र के पदाधिकारी,हाजीपुर वनरक्षी सुधीर कुमार,अमित कुमार नगर परिषद हाजीपुर के अतिक्रमण दस्ता से धर्मेंद्र कुमार, शुभम कुमार,मो सिकंदर सहित टिम,मैत्रेय कॉलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड मैनेजमेंट, हाजीपुर से सेवा योजना के स्वयं सेवक कुमारी कंचन भारती ,पल्लवी शर्मा,प्रभात कुमार, नेहा सिंह,दीपमाला कुमारी,रागिनी कुमारी,भावना कुमारी,बबिता कुमारी,जया शर्मा,अलका कुमारी सोलंकी,पवन कुमार, शिवेंदु कुमार,शशिनाथ प्रियारंजन,सौरभ सिंह,गौरव कुमार,प्रिंस कुमार, सुशांत राज,राहुल कुमार,निशांत राज,दीपमनी,चंदन कुमार,पुलकित कुमार यादव,निधि कुमारी,नीतू कुमारी,तनु कुमारी,बबिता कुमारी,प्रीति कुमारी,संध्या कुमारी,खुशबू कुमारी,ज्योति कुमारी,नेहा कुमारी,निधि सिंह,संजना कुमारी,कोमल कुमारी,शबनम कुमारी,मानसी यादव,स्वर्णालता आदि सहित सैकड़ो छात्र/ छात्रा उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स