Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में विस्तार से दी जानकारी

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत सभी 09 विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर चर्चा की गई।Bihar News District Election Officer gave detailed information to the representatives of political parties regarding rationalization of polling stations

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत और अभिनंदन किया और मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01.07.2025 को अर्हता तिथि मानते हुए कुल 1200 निर्वाचकों की संख्या को आधार मानकर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित व्यक्तियों और राजनीतिक दलों को पश्चिम चंपारण जिले के सभी नौ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची के संबंध में कोई भी दावा, आपत्ति या सुझाव लिखित रूप में प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इन्हें 30 जून, 2025 से 06 जुलाई, 2025 तक कार्यालय समय में जिला निर्वाचन कार्यालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया में जमा किया जा सकता है। प्राप्त सभी दावों, आपत्तियों और सुझावों की जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह भी स्पष्ट किया गया कि नियत तिथि के उपरांत प्राप्त आपत्तियों/सुझावों को स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा केवल वही आपत्तियाँ मान्य होंगी जो निर्धारित प्रारूप एवं समय-सीमा के अंदर प्राप्त हों।

प्रतिनिधियों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे अपने स्तर से सभी प्रस्तावित मतदान केंद्रों की जांच कर लें। यदि कोई मतदान केंद्र भवन ध्वस्त/जर्जर हो या स्थल परिवर्तन के कारण मतदाताओं को असुविधा हो रही हो, तो निर्धारित अवधि के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया में दावा/आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है।Bihar News District Election Officer gave detailed information to the representatives of political parties regarding rationalization of polling stations

इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, यशलोक रंजन, विवेक कुमार सिंह सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स