Breaking Newsबिहार

Bihar news जिला प्रशासन, नगर परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, नेशनल कैडट काँपर्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मे हाजीपुर के कोनहारा घाट पर गंगा उत्सब मनाया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/जिला प्रशासन, नगर परिषद, नेहरू युवा केन्द्र नेशनल कैडट काँपर्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मे हाजीपुर के कोनहारा घाट के नमामि गंगे घाट फर गंगा उत्सब के अतर्गत सुबह6:00बजे से गंगा उत्सव फर चर्चा एवं गंगा किनारे थीम्स योगा का आयोजन किया गया।

 

तत्पश्चात योग गुरु तथा संबंधित सभी विभाग के अधिकारी द्बारा संबोधन किया गया।तथा संध्या बेला मे सभी के संयुक्त तत्वावधान मे स्वच्छता कार्यक्रम, वृक्षारोपण एवं गंगा स्वच्छता पर जागरूकता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी डाँक्टर प्रेरणा सिन्हा नगर परिषद हाजीपुर एवं संचालन जिला परियोजना अधिकारी, नमाम गंगे परियोजना, मुनेश कुमार द्बारा किया गया।

 

कार्यक्रम मे सभी विभाग के अधिकारी द्बारा एक सूर मे गंगा स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की गई।

 

Bihar news जिला प्रशासन, नगर परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, नेशनल कैडट काँपर्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मे हाजीपुर के कोनहारा घाट पर गंगा उत्सब मनाया गयाकार्यक्रम का मुख्य रूप से देख रेख नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिह द्बारा किया गया।पूरे कार्यक्रम मे स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिह, कृष्ण प्रसाद कनीय अभियंता, नगर परिषद हाजीपुर, मनीष कुमार, अमित कुमार संवेदक एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक नेहरू युवा केन्द्र मुन्ना कुमार सिंह, प्रिस कुमार नेशनल कैडट काँपर्स से शिक्षक, अमित कुमार सहित नगर परिषद, नेहरू युवा केन्द्र नेशनल कैडट काँपर्स,पतंजलि, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स