Breaking Newsबिहार

Bihar News–डेंगू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर

मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की सभी जिला के जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन के साथ डेंगू पर हुई समीक्षा बैठक के पश्चात जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा के द्वारा सिविल सर्जन एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर को डेंगू की रोकथाम एवं इससे बचाव के सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया।

Bihar News--District administration in alert mode regarding dengueबैठक में बताया गया कि वैशाली जिला में हाजीपुर नगर क्षेत्र हॉटस्पॉट बना हुआ है।
जिलाधिकारी के द्वारा जिला के सभी चौक चौराहा,हाट बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थान पर डेंगू के लक्षण एवं डेंगू से बचाव संबंधित माइकिंग कराने तथा इससे संबंधित पम्पलेट बनाकर लोगों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर को पूरे शहर को सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग से पदाधिकारी/ कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर उनके देखरेख में फॉकिंग करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जिला के सभी 16 प्रखंडों के लिए दिनांक 14.9.20 23 तक फॉगिंग मशीन खरीद लें और उससे एंटी लार्वा छिड़काव कराएं। उन्हें ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का भी निर्देश दिया गया।

Bihar News--District administration in alert mode regarding dengue
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर के द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में छिड़काव के लिए ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का वितरण किया गया है जिसका छिड़काव संबंधित वार्ड जमादारों की देखरेख में एवं वार्ड पार्षदों से समन्वय स्थापित कर कराया जा रहा है। साथ ही शहर के मुख्य मार्गो, जल जमाव वाले क्षेत्र एवं सभी नालों पर कनीय अभियंता की देखरेख में ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का छिड़काव कराया जा रहा है। नगर क्षेत्र में एंटी लारवा छिड़काव हेतु 25 मजदूरों की टीम गठित की गई है जिनके द्वारा सभी वार्डों में प्रत्येक दूसरे दिन छिड़काव कराया जा रहा है। नगर क्षेत्र में तीन बड़े फॉकिंग मशीन कार्यरत हैं जिसके द्वारा प्रतिदिन दो पाली में फॉगिंग कराया जा रहा है। जल जमाव वाले स्थलों में पंप सेट, सक्शन मशीन और सुपर सकर मशीन से जल निकासी के कार्य भी तेजी से कराई जा रही है। शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के वाहनों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से डेंगू की रोकथाम संबंधी प्रचार प्रसार नियमित रूप से कराया जा रहा है।

Bihar News--District administration in alert mode regarding dengue
सिविल सर्जन वैशाली के द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल हाजीपुर में डेंगू मरीजों के लिए मच्छरदानी युक्त 10 डेडीकेटेड वेड, अनुमंडलीय अस्पताल महुआ में पांच तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो बेड आरक्षित किए गए हैं। जिला में डेंगू की जांच के लिए पर्याप्त मात्रा में रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध है। सदर अस्पताल हाजीपुर में एलाइजा मशीन से जांच भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत सदर अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों को डेंगू एवं चिकनगुनिया क्लीनिकल मैनेजमेंट से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को समय-समय पर डेंगू से संबंधित जानकारी दी जा रही है। प्राइवेट क्लीनिक में भी डेंगू के तमरीज पाए जाने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए सभी प्राइवेट क्लीनिक को पत्र लिखा गया है और प्रतिदिन प्रतिवेदन भी लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स