Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छत्र” योजना के अंतर्गत संचालित “सम्बल” योजना के तहत “बैट्री चालित ट्राई साईकिल” का किया जाएगा वितरण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिला में “मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छत्र” योजना के अंतर्गत संचालित “सम्बल” योजना के तहत “बैट्री चालित ट्राई साईकिल” का वितरण किया जाना है। उक्त के परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।Bihar news मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छत्र" योजना के अंतर्गत संचालित "सम्बल" योजना के तहत “बैट्री चालित ट्राई साईकिल” का किया जाएगा वितरण

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाय। सम्बल योजना के अधीन विभाग द्वारा इस जिले को 310 “बैट्री चालित ट्राई साईकिल” वितरण करने का लक्ष्य दिया गया है, अभी तक 129 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर तिथि निर्धारित कर सभी दिव्यांगजनों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को उपलब्ध कराएँ।

जिला पदाधिकारी ने सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को निदेश दिया कि अविलम्ब “बैट्री चालित ट्राई साईकिल” का क्रय भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को, कानपूर से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभुको को “बैट्री चालित ट्राई साईकिल” का वितरण कराना सुनिश्चित करें।

सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, ब्रज भूषण कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार के “ऑनलाइन बिहार पोर्टल” के माध्यम से अभी तक 129 आवेदन प्राप्त किये गए है। योजना अंतर्गत जिले के 60 प्रतिशत से अधिक चलंत दिव्यान्गता प्रमाण पत्रधारियों से आवेदन प्राप्त किया गया है। अभी छात्र/ छात्राओं एवं नौकरी अथवा जीवकोपार्जन के लिए रोजगार कर रहे दिव्यांगजन को “बैट्री चालित ट्राई साईकिल” के लिए प्राथमिकता दी जानी है, जिनके घर से रोजगार या शैक्षणिक स्थल की दूरी 3 कि०मी० से अधिक है और उम्र भी 18 वर्ष से अधिक है।अभी भी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है।Bihar news मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छत्र" योजना के अंतर्गत संचालित "सम्बल" योजना के तहत “बैट्री चालित ट्राई साईकिल” का किया जाएगा वितरण

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स