Bihar News-नौलखा मंदिर में चल रहे 25 में श्री ब्रह्मोत्सव सह महालक्ष्मी नारायण यज्ञ में भक्ति में झूमे भक्तगण

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सोनपुर। विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के प्रसिद्ध श्री गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम नौलखा मंदिर में चल रहे 25 में श्री ब्रह्मोत्सव सह महालक्ष्मी नारायण यज्ञ के तीसरे दिन बुधवार के श्रृंगार आरती भगवान श्री बालाजी वेंकटेश ,श्री श्रीदेवी ,श्रीभू देवी रथारूद कर मंदिर के परिधि में परिक्रमा कराया गया । प्रत्येक वर्ष श्री ब्रह्मोत्सव में भगवान को गर्भ ग्रह से बाहर निकाला जाता और रथ पर बिठाकर भजन कीर्तन करते हुए मंदिर के परिधि में घुमाया जाता है। विथि भ्रमण के समय श्रद्धालु भक्त पूर्ण उमंग में भगवान के प्रति श्रद्धा के साथ नाचते गाते दिख रहे थे । इस प्रकार पांच परिक्रमा के उपरांत भगवान को पुनः गर्भ गृह में स्थापित किया गया। आरती पूजन और भोग प्रसाद लगाया।
भगवान को रथ पर बिठाकर उल्लास मनाते हुए पांच परिक्रमा के उपरांत द्रविड़ पद्धति से पूजन आरती करने के पश्चात पुनः गर्भगृह में स्थापित किया गया । इसके पूर्व भगवान के विग्रह को विभिन्न प्रकार के रस व रासायनिक औषधी से अभिषेक कर नव वस्त्र आभूषण आदि से अलंकृत कर पूजन दिनभर चलता रहा। उधर यज्ञशाला में यज्ञ आचार्य जूना पंडित, बाबा हरिहरनाथ के अर्चक पवन शास्त्री और अन्य पंडितों के साथ यज्ञ के यजमान सभी ने हवन कुंड में वेद मंत्र पुरुष सुक्तम ,श्री सुक्तम वेद ध्वनियों से आहुतियां प्रदान करे ।शाम 6:00 बजे से महायज्ञ के द्वितीय भाग ज्ञान मंच पर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मण आचार्य जी महाराज ने दीपक प्रज्वलित कर वैदिक वैष्णव सम्मेलन का उद्घाटन किया । उक्त अवसर पर जगतगुरु रामानुजाचार्य विष्णुचित् आचार्य ,जगतगुरु रामानुजाचार्य नारायण आचार्य जी, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी कमलनाचार्य जी महाराज ,पंडित चंद्रकांत शास्त्री, पंडित नंदकिशोर शास्त्री यज्ञ में उपस्थित वैष्णव मंचासीन होकर उपस्थित श्रद्धालुओं को अपना उपदेश दिए ।
भजन सम्राट डॉक्टर हिमांशु मोहन मिश्रा दीपक जी अपने भजन गंगा में श्रद्धालुओं के अंतः करण भाव विभोर करते रहे। उपर्युक्त अवसर पर देवस्थानम के प्रबंधक नंदकुमार राय, मंदिर मीडिया प्रभारी लालबाबू पटेल सहित सैकड़ो माताएं बहने भाई बंधु श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।