संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-सरकार के तमाम वादो के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित यह गरीब मजदूर है।यह मामला राजापाकर प्रखंड के लगुराँव विलंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर3के गरीब मजदूर एवं जनता स्थानीय जनप्रतिनिधि से गुहार लगाते लगाते थक हार कर बैठ गया, लेकिन अभी तक इस पंचायत के मुखियां इन लोगो को नल जल योजना का लाभ से वंचित है।नल से जल पीने का सपना अभी बरकरार है।नल का जल अभी तक नसीब नही हो पाया।यही हाल है लगुराँव विलंदपुर पंचायत का।प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड मे नाम जुड़वाने का वार वार आवेदन देने के बावजूद अभी तक नाम नही जुड़ा और ना ही शौचालय का निर्माण हो पाया है।तमाम तरह की परेशानियां इस पंचायत मे हो रहा है।मुखियां पंचायत के विकास के लिए वादा तो जरूर करता है परन्तु जीतने के बाद सारे वादे उसके पाँकेट मे बंद हो जाते है।हर जनता का आशा रहता है कि इस बार नया उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है ,उम्मीदवार जीतेगा तो पंचायत का अच्छा विकास करेगा लेकिन ऐसा कुछ नही होता है।जनता का आशा अधूरा रह जाता है।सभी उम्मीद वार जीतने के बाद अपने परिवार का विकास मे लग जाते है।जनता के दुख दर्द से पंचायत प्रतिनिधि को क्या मतलब है।जितने के पहले जनता से अनेकों तरह के लुभाने वाला वादा तो करते है लेकिन जीतने के बाद सारे वादे हवा हवाई हो जाते है।भोली भाली जनता को हर चुनाव मे प्रतिनिधि ढगने का काम करते आ रहा है।