Breaking Newsबिहार

Bihar news-महात्मा ज्योतिबा फुले दंपति बाल विवाह पर की गई अपमानजनक टिप्पणी अशोभनीय–अजय मालाकार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली-राजापाकर-बीते दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा सार्वजनिक मंच से पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले एवं भारत के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के खिलाफ उनकी बाल विवाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी।

जिसकी संपूर्ण माली समाज घोर निंदा करता है। रालोजपा के प्रदेश संगठन सचिव सह माली समाज के क्रांतिकारी नेता अजय मालाकार ने कहा कि फुले दंपति का अपमान नहीं इन्होंने संपूर्ण भारत के नारी का अपमान किया। साथ ही साथ महामहिम राज्यपाल पद की गरिमा को भी तार-तार किया। महात्मा ज्योतिबा फुले दंपति के संबंध में की गई अपमानजनक व अशोभनीय टिप्पणी से संपूर्ण माली समाज के लोगों की भावना को ठेस लगी है तथा इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है। लोगों की भावनाओं को आघात पहुंचाने वाली इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी कतई उचित नहीं है। हम अपने महापुरुषों एवं नारी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। संवैधानिक पद पर रहते हुए गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी के लिए संपूर्ण माली समाज इस्तीफे की मांग करती है। साथ ही साथ सार्वजनिक रूप से अपने द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर माफी मांगने की संपूर्ण माली समाज ने मांग की है।

Bihar news-महात्मा ज्योतिबा फुले दंपति बाल विवाह पर की गई अपमानजनक टिप्पणी अशोभनीय--अजय मालाकार

इसकी कठोर शब्दों में निंदा करने में माली मालाकार कल्याण समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार भक्ता,युवा नेता अजय मालाकार,अनिल भक्ता, अशोक भगत,डॉ शत्रुघन भगत, सुनील भगत,प्रशांत कुमार,सुधीर भगत,विनोद कुमार भक्त,अरविंद भगत सरपंच,मनोज दिवाकर पूर्व मुखिया,अशोक भगत पूर्व मुखिया,परशुराम भगत,गौतम भक्त,रविंद्र कुमार भक्त,पुनीत मालाकार,रामप्रवेश भगत, रामबाबू भगत,अनिल चैलेंजर, उमेश भगत,कमलेश कुमार, कौशल भगत,अमन मालाकार,मनोज मालाकार,दीपक मालाकार सहित अनेक माली समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: