संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
उपविकास आयुक्त, पश्चिम चंपारण, बेतिया सुमित कुमार ने सिकटा प्रखण्ड में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का किया भौतिक निरीक्षण।
प्रखण्ड के सिरसिया पंचायत में निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अधिकारियों से कार्य के प्रगति का जायजा लिया गया एवं निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवास योजना के लाभार्थियों से के बात किया एवं योजना अंतर्गत चिन्हित किये जा रहे नए लाभार्थियों की सूची का भी सत्यापन का किया गया।
वहीं प्रखंड के बहेरा पंचायत में खेल मैदान निर्माण हेतु स्थानीय लोगों एवं जन-प्रतिनिधियों से बात की एवं विवाद को समाप्त कर यथा शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया।
प्रखण्ड मुख्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के विभिन्न योजना का निरीक्षण किया साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु भूमि का चयन कर स्थल उपलब्ध कराने हेतु अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी-सह-निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, जिला सलाहकार (CB&IEC), प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ अन्य पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे।