Breaking Newsबिहार

Bihar News:-10 अप्रैल 2025 को कृषि योग्य भूमि के अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /बरांटी।
दाखिल खारिज, परिमार्जन में जारी रिश्वतखोरी पर रोक लगाने, भूमि सर्वे पर रोक लगाने की मांग पर समाहरणालय के समक्षआयोजित किसान महासभा के प्रदर्शन में भाग लेने का फैसला, 11 अप्रैल 2025 को बंराटी थाना के समक्ष भाकपा माले का प्रदर्शन करने का निर्णय भाकपा माले हाजीपुर सदर प्रखंड लीडिंग टीम की बैठक संयोजक रामनिवास प्रसाद यादव के अध्यक्षता में बहुआरा बजरंगबली चौक पर संपन्न हुई। बैठक में पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, ज्वाला कुमार, गोपाल पासवान सरपंच, रामनाथ सिंह, हरि नारायण सिंह, श्याम नारायण सिंह, विजय कुमार यादव, शिव चंद्र सिंह, आदि शामिल थे। बैठक में 10 अप्रैल 2025 को अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में समाहरणालय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने और 11 अप्रैल 2025 को पार्टी थाना अध्यक्ष के कार्य शैली के विरोध में थाना पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव विश्वेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की पूरे बिहार में दाखिल खारिज और परिमार्जन के नाम पर भयंकर रिश्वतखोरी है। परिमार्जन की जरूरत क्यों पड़ी।

Bihar News:-Demonstration organized against acquisition of agricultural land on 10 April 2025राजस्व कर्मियों की गलती के कारण यह समस्या सामने आई, राजस्वकर्मी खुद से इसका सुधार करें। उन्होंने आजादी के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में जितना केवल हुआ हुआ है, पुराना खतियान, नया खतियान, रजिस्टर 2 को पोर्टल पर ऑनलाइन डालने की मांग की है ताकि नकल निकालने के नाम पर रिश्वतखोरी बंद हो। जो गरीब जहां बसे हैं उस जमीन का कागज उन्हें दिया जाए इसके बाद जमीन सर्वे हो, फिलहाल भूमि सर्वे पर रोक लगाने की उन्होंने मांग किया। बढ़ती आबादी को देखते हुए कृषि योग जमीन के अधिग्रहण पर उन्होंने रोक लगाने की मांग की।

Bihar News:-Demonstration organized against acquisition of agricultural land on 10 April 2025
बंराटी थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर आपत्ति जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि थाना अध्यक्ष के द्वारा जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों को अपमानित किया जाता है। थाना जाने पर बैठने के लिए कुर्सियां नहीं दी जाती। दलालों को सम्मानित किया जाता है। बसौली गांव में सिर्फ एक आवेदन के आधार पर महिला के आवासीय परिसर में घुसकर दुर्व्यवहार करने का काम किया गया, जबकि महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की गई। अनेक तरह के माफियाओं के साथ थाना अध्यक्ष का सांठगांठ है। जनता के साथ उनके द्वारा सामंती तत्वों जैसा व्यवहार किया जाता है। वैशाली लोकतंत्र की जननी रही है,इसलिए किसी भी लोकतंत्र विरोधी कार्यवाही के खिलाफ आवाज उठाने की यहां की परंपरा रही है। जिसको देखते हुए भाकपा माले की क्षेत्रीय कमेटी ने बंराटी थाना पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने इन दोनों कार्यक्रमों को सफल करने की अपील कार्यकर्ताओं से किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स