Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : सहारा इंडिया समूह के द्वारा निवेशकों का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर बेतिया में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रर्दशन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

पश्चिम चम्पारण के बाल्मिकीनगर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा 4 जनवरी से शुरू हुआ है। जिसको लेकर 5 जनवरी को बेतिया समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक को आना सुनिश्चित था। जिसकी जानकारी होने के पश्चात सहारा इंडिया समूह के सहकारिता समितियों के परिपक्वता राशि जमाकर्ताओं का भुगतान कई वर्षों से लम्बित और जमाकर्ताओं के धन को हड़पने एवं न्यायालयों व बिनियामकों के आदेश का उल्लंघन करने को लेकर संयुक्त आॅल इंडिया जन आन्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले समाहरणालय के समीप अपने भुगतान की मांगों को लेकर प्रर्दशन किया। जिनके प्रर्दशन को लगतार पुलिस के अधिकारियों ने रोकने का भरपूर प्रयास किया परन्तु प्रर्दशनकारी अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन करना नहीं छोड़ा।

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित कुमार ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन में सहारा इंडिया समूह द्वारा निवेशकों का भुगतान और अभिकर्ताओं के आमने जीविकोपार्जन को लेकर ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा है कि कई वर्षों से सहारा के द्वारा बिहार में बैंकिंग कार्य करके लगभग दो करोड़ निवेशकों का करोड़ों रूपया निवेश कराया गया। जिसके लिए लगभग दो लाख अभिकर्ताओं को भी जोड़ा गया था। सहारा समूह द्वारा अब निवेशकों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि निवेशकों के भुगतान को लेकर सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय और उपभोक्ता फोरम ने देश भर में आदेश जारी कर रखा है। देश के सभी संवैधानिक संस्थाओं के द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन कर उन सभी आदेशों का अपमान सहारा समूह के द्वारा अब तक किया जा रहा है। बिहार में कई थानों में सहारा के प्रमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है परन्तु प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करने से पीछे हैं। जिसको लेकर संयुक्त आॅल इंडिया जन आन्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने अपनी शिकायत कई बार बिहार के संयुक्त सचिव के समक्ष पहुंचाया। परन्तु अब तक सभी पहलुओं पर उदासीनता ही रहा है। साथ ही सहारा के बंद होने से 2 लाख अभिकर्ता बेरोजगार हो चुके हैं। ऐसे में निवेशक और अभिकर्ता अत्यंत ही मानसिक तनाव में हैं और परिणाम स्वरूप अप्रिय घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।

अपने दिए ज्ञापन के साथ न्यायालयों के आदेशों की कुल 15 साक्ष्यों से संबंधित न्यायालय व सक्षम प्राधिकारों के आदेश के कागजातों का उल्लेख व संलग्न किया है। मोर्चा के अधिकारी अपने ज्ञापन को देने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समाहरणालय में खड़े दिखें।Bihar News : सहारा इंडिया समूह के द्वारा निवेशकों का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर बेतिया में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रर्दशन

उक्त प्रर्दशन में प्रदेश महासचिव बाल्मिकी प्रसाद मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष नवल कुमार चौरसिया, प्रदेश सचिव मणिभूषण, संयुक्त सचिव अजित कुमार, जयप्रकाश कुमार, सुनिल गुप्ता, संजय जयसवाल, मनोज साह, सुजित उपाध्याय, रीना देवी, पार्वती देवी, अमृता देवी, साधना देवी, बिपिन कुमार, राजा कुमार, सोनेलाल साह आदि दर्जनों जमाकर्ता मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स