Breaking Newsबिहार

Bihar News-वार्ड आधारित आम सभा के जरिए आवास योजना के लाभूको की सूची, एवं जॉब कार्ड बनाने की मांग

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। भाकपा माले की जिला कमेटी ने आवास योजना के सर्वेक्षण में भारी अनियमितता और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है।

Bihar News- Demand for making list of beneficiaries of Awas Yojana and job cards through ward based general assembly

पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि आवास योजना के सर्वेक्षण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कोई भूमिका नहीं है। फिर भी आवाससहायक/रोज़गार सेवक के मिली भगत से पंचायत के मुखिया/पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि घर-घर जाकर आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में नाम डालने के नाम पर राशि वसूल रहे हैं। उन्होंने मांग किया कि आवास योजना के लाभूकों की सूची वार्ड स्तरीय आम सभा के जरिए बनाया जाए। जॉब कार्ड बनाने के लिए हर वार्ड में कैंप लगाया जाए।Bihar News- Demand for making list of beneficiaries of Awas Yojana and job cards through ward based general assembly

श्री यादव ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में हजारों आवास योजना के लिए पात्रता रखने वाले गरीबों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां अपना आवेदन फार्म जमा किया है। लेकिन उन आवेदकों प्राथमिकता नहीं दिया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि ना खायेगें ना खाने देंगें का वादा करने वाले मोदी जी नीतीश जी के राज में बिना रिश्वत का कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने जनता से अपील किया कि बिना आंदोलन के सरकार संरक्षित इस भ्रष्टाचार को खत्म नहीं किया जा सकता। इसलिए आंदोलन को तेज करें, सरकार को बदलने का संकल्प लें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स