Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सरकार से मार्गदर्शन प्राप्ति के बाद ही विभागीय योजनाओं पर निर्णय:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई।

Bihar News Decision on departmental schemes only after getting guidance from the government: Garima

महापौर के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए सभी करीब दो दर्जन सैरातों की बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू की गई। महापौर ने कहा नगर निगम क्षेत्र के सभी सैरातों की बंदोबस्ती के लिए निविदा का प्रारूप बना कर अगली सशक्त समिति की अगली बैठक में अचूक रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाए।इसके साथ नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह से महापौर और अन्य सदस्य गण ने कहा कि आगामी वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बजट प्रारूप तैयार करने में निगम के सर्वांगीण विकास गति देने के आधार पर तैयार किया जाय। इसके साथ ही महापौर ने वार्षिक बजट प्रारूप को सशक्त समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व नगर निगम क्षेत्र में जारी विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। वही विभागीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर नगर विकास एवम आवास विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद ही आगे का निर्णय आगामी बैठकों में लेने का निर्णय किया गया।

Bihar News Decision on departmental schemes only after getting guidance from the government: Garima

बैठक में नवागत उपनगर आयुक्त मोहम्मद शाहिद और नवागत कनीय अभियंता रविंन्द्र कुमार सिंह का महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स