Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पेड़ से लटका अज्ञात युवक का शव बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

लौरिया पुलिस ने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है ।प•चम्पारण के लौरिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के रमना सरेह में तुरकाहा नाला के आट पर एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है।Bihar News: Dead body of unidentified youth found hanging from a tree.

शव पेड़ में रस्सी के सहारे लटका था। सुचना पर पहुंची लौरिया पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा।
समाचार लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं की जा सकी थी। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रही है।पुलिस हर पहलु पर सुक्षमता से जांच कर रही है।

Bihar News: Dead body of unidentified youth found hanging from a tree.

शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच भेजा दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन बेलवा सरेह में घास काटने महिलाएं गई थी शव को पेड़ पर लटकते देखने पर शोर हल्ला मचाना शुरू किया। जिसकी सुचना लौरिया पुलिस को दी गई।शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स