संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
शुक्रवार आज सुबह 9:00 बजे के आसपास शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मठिया के पुरब सरेह में पोखर से एक शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान साहिल कुमार उर्फ राजा मिश्रा, उम्र करीब 18वर्ष पिता जितेंद्र मिश्रा,ग्राम मठिया, थाना शिकारपुर, जिला बेतिया के रूप मे की गई।
घटना का कारण ग्राम बरवा बरौली के 1.नेमतुल्लाह, पिता शेख हसन 2. शेख जुल्फिकार, पिता अली शेख से करीब 1 बीघा जमीनी विवाद बताया जा रहा है। क्योंकि विगत दो दिनों पूर्व 06 जुलाई को इनलोगो के द्वारा जबरन मृतक के जमीन को जोत लिया गया था। और उसी दिन से मृतक अपने घर से भी लापता था। वहीं लापता होने के बाद युवक के पिता ने एक आवेदन शिकारपुर थाना में भी दे रखा था। जिसके पश्चात आज उसकी शव ग्रामीणों द्वारा पोखर में देखी गई। जहाँ सूचना पर पुलिस पहुंच कर अपनी कार्यवाही में जूट गई है।