Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News खेत में मिला विकलांग पंच का शव

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

चनपटिया थाना क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने एक पंच कि निर्मम हत्या कर धान के खेत में शव फेंका । चनपटिया थाना के गिद्धा गांव में रविवार सुबह पंच का शव उसके गांव के बुनियादी विद्यालय के दक्षिण सरेह स्थिति धान के खेत में मिला है।

Bihar News dead body of disabled punch found in the fieldशव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।इधर घटना की सूचना पर पहुंची चनपटिया थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं चनपटिया थाना अध्यक्ष मनिष कुमार ने बताया कि मृतक पंच थाना क्षेत्र के गिद्धा पंचायत के वार्ड नंबर 4 के रहने वाला नगीना महतो है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है । वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मिली जनकारी के अनुसार नगीना एक पैर से अपाहिज था और वह तीन पहिया साइकिल से कहीं आया जाया करता था। 2021 के चुनाव में पंच के पद पर निर्वाचित हुआ था।

Bihar News dead body of disabled punch found in the field
वहीं मृतक के परिजन गांव के ही अवध किशोर कुमार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की पतोह उर्मिला देवी ने बताया कि शनिवार शाम मेरे ससुर घर पर थे। उसी वक्त गांव के अवध किशोर कुमार बाइक लेकर आयाऔर उन्हें अपने साथ बाइक से ले गया। देर रात तक जब मेरे ससूर घर नहीं आए तो हम लोगों ने खोज बीन सुरू किए , लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद हम लोग अवध किशोर के घर भी गए तो पता चला कि वह भी घर नहीं लौटा है। वही आज सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की बुनियादी विद्यालय के दक्षिण सरेह स्थिति धान के खेत में शव पड़ा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स