Bihar news-आशा कार्यकर्ता के पदो पर भर्ती जल्द पूरा करे डीडीसी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा मे डीडीसी ने दिया निर्देश।चिकित्सा अपना अधिक से अधिक समय टेलिमेडिसिन को दे।27अगस्त जिला समाहरणालय के सभागार मे शनिवार को डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की ग ई।
बैठक मे स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी ने भाग लिया।समीक्षा के दौरान डीडीसी ने कोविड टीकाकरण, परिवार नियोजन,रिप्रोडक्टिव चाईल्ड हेल्थ,प्रशव पूर्व जांच,गैर संचारी रोग स्क्रीनिग और टेलिमेडिसिन सहित स्वास्थ्य कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान डीडीसी चित्रगुप्त कुमार नै सिविल सर्जन को जिले मे रिक्त आशा और आशा फैसिलिटेटर के पदो को जल्द से जल्द पुरा करे।आदेश देते हूए कहा कि अगर प्रखंड स्तर या मुखिया संबंधी कोई दिक्कत हो रही है तो जल्द से जल्द जिलाधिकारी को यह सुचित करे।मालूम हो कि जिले मे 122आशा और13 आशा फैसिलिटेटर के पदो को भरा जाना है।इसके अलावे डीडीसी ने आयुष्मान भारत के लाभुको तथा आयुष्मान भारत के तहत लग रहे कैप के बारे मे भी विस्तार से संबंधित अधिकारी से जाना।जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से पीपीटी का प्रजेंटेशन केयर इंडिया कै सुमित कुमार ने किया।एम ओआईसी को टेलिमेडिसिन पर निर्दश समीक्षा के दौरान डीडीसी ने ई संजीवनी टेलिमेडिसिन मे देसरी और सहदेई बुजुर्ग मे बेहतर कर रहे चिकित्सक का हवाला देते हूए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने चिकित्सक को ई संजीवनी टेलिमेडिसिन के लिए भी उपयुक्त समय देने को कहे।कोविड टीकाकरण के प्रीकांशन डोज के लक्ष्यो मे लाए तेजी।समीक्षा के दौरान डीडीसी ने कोविड टीकाकरण मे तीसरी यानि प्रीकांशन डोज मे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को तेजी लाने को कहा।उन्होंने कहा कि इस संबंध मे वांछित प्रचार करे।ताकि लोगो मे जागरूकता आएं।
मालूम हो कि जिले मे 60प्लस के प्रीकांशन डोज लेने वालो कि प्रतिशत 28:62 तथा 18से59उम्र वर्ग के लोगो का प्रतिशत १९,०९प्रतिशत है।मौके पर डीडीसी चंद्रगुप्त कुमार,सिविल सर्जन अमेरेन्द्र नारायण नही,डीएम ओ,डीआईओ,एनसीडी,डीसीएम सहित सभी प्रखडो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड हेल्थ मैनेजर मौजूद थे।।