Breaking Newsबिहार

Bihar News- दिनांक-28.11.2023 को मेसर्स मुस्कान डेयरी, कटहरा चौक,पर बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

।वैशाली/हाजीपुर कटहरा चौक। जिला-वैशाली के प्रतिष्ठान में कार्यरत 01 बाल श्रमिक राजा कुमार उम्र 13 वर्ष को विमुक्त कराया गया। संवाउक्त एक बाल श्रमिक हेल्पर के रूप में कार्य कर रहे थे। बाल श्रमिक से बात करने पर पता चला कि उन्हें नियमानुसार न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया गया है।

Bihar News- दिनांक-28.11.2023 को मेसर्स मुस्कान डेयरी, कटहरा चौक,पर बाल श्रमिक को मुक्त कराया गयाउक्त दोषी नियोजक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है। (पात्रता रखने वाले) बाल श्रमिकों को तत्काल आर्थिक सहायता एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 25,000/-रूपये प्रति बाल श्रमिक की दर से उनके नाम पर फिक्स डिपोजिट कराया जाएगा। विदित हो कि राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशों के आलोक में 20.11.2023 से 10.12. 2023 तक सम्पूर्ण भारत में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।Bihar News- दिनांक-28.11.2023 को मेसर्स मुस्कान डेयरी, कटहरा चौक,पर बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया

श्री शशि कुमार सक्सेना, श्रम अधीक्षक, वैशाली द्वारा बताया गया कि विमुक्त कराये गये बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति, हाजीपुर को सुपुर्द कर दिया गया है। नियोजक-श्री उमेश कुमार, ग्राम-कंचनचौक, चेहराकला, जिला-वैशाली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं अन्य अनुवर्ती कार्रवाई की जा रही है। धावादल में श्री अलख निरंजन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चेहराकला, श्री राजीव कुमार रंजन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जन्दाहा एवं श्रीमती सोनाली प्रभा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, महनार, कटहरा थाना के प्रभारी पुलिस पदाधिकारी उनके साथ संलग्न पुलिस बल जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वैशाली के प्रतिनिधि पैनल अधिवक्ता श्री उत्तम कुमार माथुर एवं PLV श्री संतोष कुमार तथा श्रीमती शालिनी भारती, (स्व० कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान, हाजीपुर) भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स