Bihar News-दंबगो ने नकली मीडिया को बुलाकर जमीन कब्जा करने का षड्यंत्र रचा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर थाना क्षेत्र के बरांटी ओपी अंतर्गत बरांटी गाँव वार्ड नंबर 4निवासी राजेन्द्र कुमार सिह,गजेन्द्र कुमार आदि लोगो का जमीन संजय सिह ,राजीव कुमार,संदेश मोहन,ऊर्फ मोहनिया,पिता स्व,द्बारिका सिह के पुत्र है।और अंजनी कुमार सिह पिता स्व रूदल सिह ये सभी अपराधी प्रवृत्ति के लोग है।आज सुबह मे संजय कुमार नकली पत्रकार को बुलाकर गलत संदेश वायरल करना चाहता है।राजेन्द्र कुमार सिह ,हरेन्द्र राय सिह गजेन्द्र सिह का खादानी जमीन फर ये लोग अवैध कब्जा करने के फिराक मे है।
राजेन्द्र सिह वगैरह ने अपना पक्ष रखते हूए बरांटी ओपी को आवेदन दे चुका है।बरांटी ओपी अध्यक्ष ने शनिवार को डेट रखा है ताकि शनिवार को अंचल अधिकारी आकर जमीन संबधी जनता दरबार लगाया जाता है।नकली मीडिया प्रेम कुमार पत्रकार बिदुपुर प्रखंड के बिदुपुर बाजार निवासी अपने संग तीन अन्य नकली मीडिया को बुलाकर लाया था। प्रमोद कुमार पर कुछ साल पहले बिदुपुर पीएच सी के एक कर्मचारी ने प्रमोद कुमार पर एफ आई आर के बारे मे सुना था।
संजय सिह वगैरह ने जबरदस्ती राजेन्द्र कुमार सिह का जमीन दखल करने के फिराक मे है।ये सभी नकली मिडिया बरांटी ओपी पर जाकर गलत संदेश वायरल करना चाहता है।सभी का फोटो समाचार के माध्यम से मै प्रकाशित कर रहा हू़ं।