Breaking Newsबिहार
Bihar news पन्डई नदी के किनारे दिखा मगरमच्छ ग्रामीणों में दहशत

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखंड अंतर्गत लक्षनौता पंचायत के पोहरा गाव में रविवार की दोपहर पन्डई नदी के किनारे एक मगरमच्छ को देख ग्रामीण दहशत में आ गए । बताया जाता है कि नदी किनारे कुछ महिलाएं खर काटने गयी थी अभी अचानक मगरमच्छ को देख डर गई और भाग खड़ी हुई । इसकी सूचना जब गांव वालों को मिली तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग व स्थानीय प्रशासन को दीया। लेकिन 3 बजे तक ना तो वन विभाग से कोई पहुँचा औऱ न ही स्थानीय प्रशासन lजिसके चलते ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश ब्याप्त है वही मगरमच्छ को देख गाव में दहशत का माहौल कायम है।इधर वन विभाग के अधिकारी सुनील पाठक से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनका न० बन्द पाया गया।