Bihar News: अपराधी ने युवती को दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
परसा।परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा परसौना पथ पर आर के आर चिमनी के पास23वर्षीय युवती प्रमिला कुमारी को अज्ञात अपराधी ने गोलु मार कर हत्या कर दी।घटना सोमवार के सुबह करीब पाःच बजे की बतिई जा रही है।जब युवती अपनी घर पास की गांव मे टयूशन पढाने के लिए जा रही थी।तभी अपराधी ने महज घर से पाऔच सौ गज की दूरी पर सुनसान जगह पर हत्या कर दी।उसके बाद खबर आग की तरह पूरे आसपास की गांव मे फैल गई।और देखते ही देखते हजारों लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।और लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की परिजनों से जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने कहा कि शव देखने के बाद प्रतीत होता है कि अपराधी पहले बातचीत किया होगा उसके बाद नजदीक से युवती के सर मे दो गोली मार दी है।
अपराधी किस कारण हत्या किया और इतना सुबह पैदल टयूशन पढाने जा रही थी कि कहीं और जा रही सभी विषयों पर पुलिस छानबीन कर रही है।स्थानीय लोग भी कुछ भी बताने से बच रही है।जांच के बाद ही घटना के बारे मे कुछ भी कहा जा सकता है।घटना स्थल से गोली के एक खोखा एक जोड़ा चप्पल भी बरामद हूई है।मामले की गंभीरता से पुलिस जांच मे जुट गई है।और अपराधी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।वही मृतिका के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह करीब पाओच बजे घर से टयूशन पढाने जा रही थी तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।घटना के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।