Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News भाकपा का24 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की ओर से 24 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार विजय शंकर सिंह, जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, अशोक मिश्र , अहमद अली, बाबूलाल चौरसिया, मुन्ना शुक्ल, के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाकपा कार्यकर्ताओं ने जिला पार्टी कार्यालय बलिराम भवन से जिला समाहरणालय के लिए मार्च किया।

Bihar News CPI's 24 point demands: Demonstration in front of Collectorate चिलचिलाती धुप भी इन कार्यकर्ताओं के जज्बात के सामने फीका रहा जुलूस बेतिया शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुचा जहाँ कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को द्वारा गेट बंद करने के बाद भी गेट को धक्का देते समाहरणालय परिसर में पहुँच गए जहाँ पुलिस के जवानों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच नोक झोंक भी हुआ, प्रदर्शन कारी जिला समाहर्ता से मिलने की मांग पर अडे रहे और तब जिला स्तरीय मिटिंग को छोड कर जिला पदाधिकारी को पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल से मिलना पडा़, प्रदर्शन कारी अंचलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने, अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाडने की साजिश पर रोक लगाने, बेतिया राज की जमीन पर बसे लोगों को जमीन का पट्टा देने, पर्चाधारियो को जमीन पर कब्जा दिलाने, खिरिया घाट से बैरिया तक तथा बेतिया के जर्जर सडकों की मरम्मत करने, तिर वाह के जमींदारी बांध की मरम्मत एवं पक्की करण करने, किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करने, गन्ना का मूल्य 500 रूपये तथा धान का मूल्य 3500 रूपये प्रति क्विंटल घोषित करने, साठी, सरिसवा,परसौनी, को प्रखण्ड का दर्जा देने, बगहा को प्रशासनिक जिला बनाने, नदियों के कटाव से विस्थापित लोग को स्थायी रूप से बसाने, उद्धमी योजना के तहत सभी गरीबों को 2 लाख की राशि देने, आदि की मांग कर रहे थे
जिला पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया की बिना बैकल्पिक व्यवस्था किए किसी को उजडने नहीं दिया जायेगा।

Bihar News CPI's 24 point demands: Demonstration in front of Collectorate
जिला समाहरणालय गेट पर ही सभी हुई जिसकी अध्यक्षता बब्लू दूबे ने किया, सभा को राज्य नेताओं सहित जिला नेताओं ने संबोधित किया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स