Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news माकपा का लौकरियां शाखा सम्मेलन संपन्न

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बैरिया लोकल कमिटी की लौकरिया बलुआ बाजार, अहिर टोली , मुर्गही शाखा कमिटियों का सम्मेलन हुआ । सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि आज यह बात साफ हो चुका है कि संघर्ष के बल पर बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है । संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान विरोधी तीनों काले कानूनों की वापसी के लिए पिछले 1 साल से ऐतिहासिक लड़ाई लड़कर भारत सरकार को काले कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया । इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम एसपी को कानूनी दर्जा देने , 715 शहीदों को मुआवजा देने , सभी केसों को वापस लेने सहित सभी मांगों को मान लिया है ।

Bihar news माकपा का लौकरियां शाखा सम्मेलन संपन्न

हमें बिहार सरकार के किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एक संघर्ष खड़ा करना है । हम देखते हैं कि लौकरिया पंचायत की एक बड़ी आबादी बाढ़ की शिकार हो जाती है। तो दूसरी तरफ सुखा का भी सामना करना पड़ता है । हजारों एकड़ जमीन जलजमाव के चलते बेकार पड़े हुए हैं । प्रखण्ड के अधिकारियों द्वारा पानी के निकास के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया । जिसके चलते हजारों एकड़ जमीन बर्बाद पड़ा हुआ है। हमें इसके लिए संघर्ष करना पड़ेगा और जलजमाव से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा ।

 

 

Bihar news माकपा का लौकरियां शाखा सम्मेलन संपन्न

बाढ़ से लोगों के बचाव की पर्याप्त व्यवस्था हो । जितने भूमिहीन गरीब हैं , हमें उनके बांसगीत जमीन तथा आवास की व्यवस्था के लिए , सभी किसानों को कृषि कर्ज की गारंटी हो , सभी गरीबों को मकान की गारंटी हो , वृद्धा पेंशन की गारंटी हो , इसके लिए शाखा कमियों को संघर्ष करना पड़ेगा ।

 

 

Bihar news माकपा का लौकरियां शाखा सम्मेलन संपन्न

सर्व सम्मति से सम्मेलन ने का. भरत ठाकुर को शाखा सचिव निर्वाचित किया ।
सम्मेलन में पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता पार्टी के बैरिया लोकल कमेटी के सचिव सुनील यादव , अमर सिंह ,पारन यादव , काशी साह , हसनैन मंसूरी , भरत ठाकुर , प्रेमचंद शर्मा , मोहन महतो आदि शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स