Breaking Newsबिहार

Bihar News-भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रेस की आजादी पर हमले के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवादमार्च निकाला

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर। आह्वान मे हाजीपुर अक्षयवट स्टेडियम स्थित कला मंच पर धरना देने के बाद शहर में प्रतिवादवाद मार्चनिकालकर जन पक्षधर पत्रकारों, जनता की समस्याओं पर सरकार से सवाल पूछने वाले पत्रकारों पर हमला, उनके ऊपर होरहे सी बी आई ,इंडी की छापामारी, गिरफ्तारी का विरोध करते हुए प्रेस की आजादी को पुनर बहाल करने की मांग किया ।

Bihar News-CPI(ML) workers took out a nationwide protest march against the attack on press freedom.

लालगंज में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक रूप से पत्रकारों को मारने काटने, गाली देने, का विरोध करते हुए उनके गिरफ्तारी की मांग की गई,इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के जिला प्रभारी विशेश्वर प्रसाद यादव, रामबाबू भगत, गोपाल पासवान, मजिंदर शाह, प्रेमादेवी, गिरजा कुमारी, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवजी पासवान, किरण देवी, सहित अन्य नेताओं ने किया।Bihar News-CPI(ML) workers took out a nationwide protest march against the attack on press freedom.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स