Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News-भाकपा माले और ऐपवा ने महुआ थाना कांड संख्या 697 /23 के नाम जद अभियुक्त सतीश कुमार को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर विरोध मार्च निकाला

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।इस कांड में अपहृत जुड़वा बहनों की बरामदगी नहीं होने के विरोध में अक्षयवटराय स्टेडियम से प्रतिवाद मार्च निकालकर शहर के विभिन्न सड़कों से होते हुए गांधी चौक पर प्रतिवाद सभा किया।

Bihar News- CPI(ML) and AIPWA took out a protest march against JD accused Satish Kumar not being arrested yet in the name of Mahua police station case number 697/23.

मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड विश्वेश्वर प्रसाद यादव, ऐपवा के जिला सचिव प्रेमादेवी के अध्यक्षता में गांधी चौक पर आयोजित प्रतिवाद सभा को माले जिला कमेटी सदस्य राम पारस भारती, माले नेता मजिंदर शाह, गोपाल पासवान, रामनाथ सिंह, पवन कुमार राय, राम बहादुर सिंह, रामनिवास यादव, ऐपवा जिला अध्यक्ष गिरिजा कुमारी, किरण देवी,, रीना देवी, मीना देवी, सहित अन्य नेताओं ने कहा की महुआ सिंह राय निवासी जुड़वा बहनों का अपहरण 29 सितंबर 2023 को महुआ बाजार से हो गया था, अपहृत के पिता ने महुआ थाना को केस दर्ज करने के लिए लिखित नामजद आवेदन दिया, परंतु महुआ थाना केस दर्ज करने में दाल मेटल करती रही एक महीने बाद 29 अक्टूबर 2023 को महुआ थाना कांड संख्या 697/ 23 दर्ज किया गया, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, अपहृत जुड़वा बहनों के पिता जब भी थाना पहुंचते हैं, उनसे पैसे की मांग की जाती है, इस कांड के नामजदअभियुक्त सतीश कुमार लड़कियों की तस्करी करता है, संभव है ।

Bihar News- CPI(ML) and AIPWA took out a protest march against JD accused Satish Kumar not being arrested yet in the name of Mahua police station case number 697/23.

इस लड़की तस्कर और महुआ पुलिस की सांठ गांठ हो इसी वजह पुलिस उसपर हाथ नहीं डालती है, माले नेताओं ने कहा कि छठ पूजा के बाद गांव गांवमें महुआ पुलिस और लकड़ी तस्कर सतीश कुमार के बीच के सांठ गांठ का भंडाफोड़ किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स