Bihar news माकपा ने मार्क्स की 205 वीं जयंती मनाई
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
माकपा की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी द्वारा पार्टी कार्यालय मीना बाजार बेतिया में आज विश्व सर्वहारा के नायक , मार्क्सवादी सिद्धांत के रचनाकार कार्ल मार्क्स का जन्म आज ही के दिन 1818 में जर्मनी के ट्रायर में हुआ था । कार्ल मार्क्स को वर्ग पर आधारित मजदूर वर्ग के नेतृत्व में राजसत्ता की स्थापना जैसी वैज्ञानिक सिद्धांत से भयभीत जर्मनी , फ्रांस आदि देशों की साम्राज्यवादी ने सरकारों ने देश से निकाल दिया । वे लंदन में फेड्रिक एंगेल्स के साथ मिलकर दास कैपिटल , कम्युनिस्ट घोषणापत्र को लिखा । आज उनका मार्क्सवादी सिद्धांत दुनिया भर के मजदूर अपना रहे हैं और मानवता के शोषक साम्राज्यवादी व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं ।
आज बेतिया पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर पार्टी के जिला प्रभारी मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता , म. हनीफ , वी के नरुला , शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल , प्रकाश वर्मा , विजयनाथ तिवारी , अनिल अनल , उमेश यादव , सदरे आलम , मनोज कुमार कुशवाहा , आस महमद आदि ने माल्यार्पण किया ।