Breaking Newsउतरप्रदेशबिहार: बेतिया

Bihar news महंगाई , बेरोजगारी , बुलडोजर राज के खिलाफ माकपा ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारत भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नौतन लोकल कमेटी ने बेतिया नौतन मुख्य पथ खड्डा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया । इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए माकपा के पश्चिम चंपारण जिला के प्रभारी मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई आकाश छू रही है । बेरोजगारों की लंबी कतार बनती जा रही है । आज के किसान खेती से भाग रहे हैं । ऐसी हालत में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की सरकार गरीबों के झोपड़ियों को बुलडोजर से बुलडोज करने की काम कर रही है ।
यह सरकार घोर गरीब विरोधी है और मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा कर देश को गंभीर संकट में डाल दिया है । जिसके खिलाफ 30 मई को जिला मुख्यालय बेतिया में वामदलों द्वारा एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा ।
लोकल कमिटी के सचिव प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि अगर महंगाई नहीं रोकी गई तो माकपा बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ेगी । वामदलों ने 25 मई से 31 मई तक राष्ट्रव्यापी सप्ताह के दरमियान देश के कोने कोने में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कार्यकर्म किए जा रहे हैं । उसी रोशनी में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया ।
इस अवसर पर नौतन लोकल कमेटी के सदस्य अशरफी प्रसाद , अब्बास मियां , बिहारी प्रसाद , भोला प्रसाद, जयलाल शर्मा , जयनारायण प्रसाद , प्रेमचंद प्रसाद आदि उपस्थित थे । इसके पूर्व पार्टी की नौतन लोकल कमिटी की बैठक का. अवधबिहारी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स