Bihar news भाकपा-माले ने विभिन्न मांगों को लेकर बैरिया प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भाकपा (माले), अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा, बैरिया,पश्चिम चम्पारण ने ,धरना/ प्रदशन के माध्यम से अपने 16 सूत्री मांगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी बैरिया को मांग पत्र दिया।
उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता और किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि हाल फिलहाल में नीतीश कुमार और तेजावी यादव के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार जन आकांक्षाओं की सरकार के रूप में है। जनता की जरूरतों और समस्याओं का समाधान त्वरीत गति से हो। भेदभाव की व्यवस्था बंद हो । अधिकारी कर्मचारी नियमानुकुल जनता के समस्याओं का समाधान समय सीमा के अंदर करें। भ्रष्टाचार पर रोक लगे। किंतु देखा जा रहा है कि सरकारी व्यवस्था में भाजपाई मानसिकता के अधिकारी महागठबंधन के जन आकांक्षाओं के विपरीत कार्य कर रहे हैं। आवास योजना, दाखिल खारिज में मनमानी वसूली की जाती है। गरीबों को वास आवास के लिए अब तक चिन्हित नहीं किया गया.5 डिस्मील जमीन देने का वादा यहां अब तक वादा ही बना हुआ है। उल्टे हाई र्कोर्ट, लोक शिकायत व अंचल के आदेश के नाम पर ‘गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। बैरिया के गजारवा बाज़ार, लौकरिया के बलुआ टोला आदि जगहों के गरीबों को उजाड़ने के बाद उनके वास व रोजगार की व्यवस्था नही किया गया। पुजहां पटजिरवा तटबंध पर वर्षों से कटाव पिड़ित बसे है किंतु आज तक उनको घड़ारी का 5-5 ड़िसमील जमीन नहीं दिया गया। सिसवा सरेया के महादलितों के आवास और आवास रिपेयरिंग का रुपया भी नहीं मिला। माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि बैरिया की गरीबों के घर का अब तक कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया । कृषि कार्यालय अपने चहेतों को ही सरसो, मसूर का बीज उपलब्ध करा रहा है। रबी बुआई शुरू है लेकिन D.A. P. खाद गोदामों में उपलब्ध नहीं है . खाद दुकानदार यूरिया की तरह D.A.P. का कालाबाजारी शुरू कर मनमानी रेट पर बेंच रहे है। B. P.R.O. के देख रेख में पंचायतों में जिम लगाने के नाम पर लूट मची है। किसी भी पंचायत में जिम सफल रूप में कार्य नहीं कर रहा हैं। कमीशन के वजह से अमानक कंपनीयों का जिम घडल्ले से लगाया जा रहा है। मुखिया महासंघ के प्रवक्ता व भाकपा-माले नेता नवीन कुमार ने कहा कि.सभी गरीबों को चिन्हित कर ऑपरेशन बसेरा के तहत पाच पाच डिसमील जमीन दिया जाय।जिस भी सरकारी जमीन पर गरीब भूमिहीन बसे है. उनको जमीन संबंधी कागज उपलब्ध कर जाए. भाकपा-माले नेता ठाकुर साह ने कहा दाखिल खारिज में वसूली पर रोक लगाया जाय,गजरवा बाजार के उजाड़े गए लोगों को जमीन दिया जाय.माले नेता बिनोद कुशवाहा ने कहा कि सिसवा सरेया के महादलितों को वास की जमीन और पुराने का निर्णोधार की राशि प्राथमिकता के आधार पर दिया जाय। मोजम्मिल हुसैन ने कहा किजिम लगाने में घटिया सामग्री लगा सरकारी राश छूट पर रोक लगाया जाय। माले नेता जोखू चौधरी ने कहा कि बिजली बील में गड़बड़ी की जांच कैंप लगा ठीक किया जाय. सभी अहर्ता पुरी करने के बावजूद बैरिया पंचायत के स्वच्छाग्रही धर्मेन्द्र कुमार का चयन स्वच्छता पर्यवेक्षक के रूप में ग्राम पंचायत द्वारा किया गया उसपर B. D .O द्वारा काम से रोक लगाया गया है . उस रोक को वापस लिया जाय।बगही रतनपुर पंचायत के वार्ड न-14 में महादलितों के घरों में अविलम्ब शौचालय बनवाया जाए।सुरेंद्र साह ने कहा कि कृषि कार्यालय से किसानों को दिये गये बीज से बाल नही निकलने की जांच करा किसानों को मुआवजा दिया जाय।मनरेगा में 300 दिन काम 600 रुपया मजदूी दिया जाय। बगही रतनपुर पंचायत के गरीब महिलाओं को पेड़ लगाने में काम दिया जाপ।
हारुन गद्दी ने कहा प्रखण्ड क्षेत्र में खाली हुए आंगनवाडी केन्द्रों पर अविलंब बहाली किया जाय।वृद्धा पेंशन 2000 रूपया किया जाय।ताघवानंदपुर के बार्ड न-12 के तीन लोगों, बगही रतनपुर के वाई 10 एंव बैरिया के 6-7 वार्ड के अग्निपिड़ितों को अविलंब मुआवजा दिया जाए।आशा राम ने कहा बगही रतनपुर के वार्ड न-15 के गरीब जो रोड़ के किनारे जमीन पर लंबे समय से बसे है उनको जमींदार के इसारे पर अंचल/ थाना प्रशासन द्वारा उजाड़ने की कार्रवाई पर रोड लगाया जाय तथा उन गरीबों को जमीन बंदोबात किया जाय। मतस्यजीवि समिति के चुनाव गड़ना के दिन बेवजह बैरिया थाना के ए. एस. आई. पन्नालाल पासवान द्वारा लाठी चार्ज पर कार्रवाई किया जाय। बैरिया, बगही, तथवा समेत थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब के बिक्री पर रोक लगाया जाय.