Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar Newsभाकपा माले ने बापू की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भाकपा माले ने गौशाला स्थित महात्मा गॉंधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण पर श्रधांजलि दिया. भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस आज भी महात्मा गॉंधी के विचारों को हत्या कर रहीं हैं, आगे कहा कि अंतिम और छठवीं बार 30 जनवरी,1948 को नाथूराम गोडसे ने बिरला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी को गोली मार हत्या कर दी थी।

Bihar News CPI ML celebrated Bapu's death anniversary as Martyr's Day

माले नेता ने कहा कि इस हमले से पहले भी लगभग पांच बार गांधीजी को मारने का प्रयास किया गया था, जिसमें असफल रहे, भाजपा आज उस हत्यारे नथूराम गोडसे का जयकारा कर रहीं हैं, प्रतिमा बना कर पूजा कर रहीं हैं।

Bihar News CPI ML celebrated Bapu's death anniversary as Martyr's Day

 

गांधीजी के विचारों को रोज रोज हत्या कर रहीं हैं, जिसे बचाने के लिए छात्र नौजवानों, मजदूर किसानों को आह्वान किया. इस अवसर पर भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव, अरूण तिवारी, जितेंद्र राय, रमाशंकर राम, सुनील कुमार, विनोद कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, बालेश्वर पाण्डेय आदि नेताओं ने गांधीजी के आदर्शों और त्याग कुर्बानी की विरासत को बचाने और संविधान – लोकतंत्र बचाने के आंदोलन को आगे बढाने का संकल्प को दुहराई!

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स