Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news आरक्षण विरोधी साजिशों के खिलाफ भाकपा माले अन्य दलित संगठनों ने किया भारत बंद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारत बंद के समर्थन में भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जूलूस निकाल कर भारत बंद को सफल बनाया।

Bihar news CPI ML and other Dalit organizations called for a Bharat Bandh against anti-reservation conspiracies माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आरक्षण के सवाल पर सरकार और सरकारी ख़्याल के लोगों की मंशा न्याय और समता देने की नहीं है। वे बिना ठोस आँकड़ों और रोड-मैप के उप-वर्गीकरण(कोटा के अंदर कोटा) के आधार पर विभाजन करके समाज को आपस में ही उलझा देने और आपस में बाटने की साजिश कर रहा है। इस लिए समाजिक न्याय देने की मंशा है तो पूरे देश में सबसे पहले जातिगत गणना करानी होगी मगर मोदी सरकार जातिगत गणना कराने से भाग रहीं हैं. उन्होंने कहा कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे समय में आया है जब आरक्षण को खत्म कर देने वाली पार्टी भाजपा आज सत्ता में विराजमान है, भाजपा के सत्ता में रहते संविधान और आरक्षण सुरक्षित नहीं रह सकतीं है। भाजपा को भगाना होगा।
भाकपा माले जिला नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि आरक्षण के अन्दर आरक्षण का खेल बंद कर दलितों के सबसे कमजोर हिस्सो तक विकास कैसे पहुंचे इस की गारंटी करनी चाहिए।

Bihar news CPI ML and other Dalit organizations called for a Bharat Bandh against anti-reservation conspiracies
RYA जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है, अभी काफी विरोध के बाद लैटरल इंट्री के ज़रिए जॉइंट सेक्रेटरी बनाए जाने का विज्ञापन को रद्द करना पड़ा है।, मगर कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग द्वारा 𝟑𝟔𝟖 पदों पर विज्ञापन निकाला गया है, इसका क्या होगा? आरक्षित वर्ग के अधिकारों पर खुलेआम डाका डाला गया। सबके सामने आरक्षण लूटा जा रहा है। आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आड़ में भाजपा लगतार आरक्षण विरोधी फैसला ले रहीं है।

Bihar news CPI ML and other Dalit organizations called for a Bharat Bandh against anti-reservation conspiracies संजय राम ने कहा कि भाजपा शासन में लगतार अनुसूचित जातियों पर हमले हो रहे हैं, इसके खिलाफ दलितों- पिछडों में बन रहीं एकता को कमजोर करने में मोदी सरकार लगीं हुईं हैं इस मौके पर रविन्द्र राम, सुरेन्द्र चौधरी, वीरेंद्र पासवान, इसलाम अंसारी, संजय मुखिया, रिखी साह, प्रकाश माझी, देवकी राम, जगन राम, ठग राम, हरेन्द्र राम, रामचन्द्र यादव, ठाकुर पटेल, जितेन्द्र राम, प्रमोद राम, संजय यादव, योगेन्द्र यादव, दिनेश गुप्ता आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स