संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के आलोक में भाकपा माले की जिला कमेटी नेअक्षयवटराय स्टेडियम परिसर से गांधी चौक तक प्रतिवाद मार्च निकालने के बाद नुक्कड़ सभा किया, नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ।
भाकपा माले के जिला प्रभारी विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि शुरू से ही भारत फिलिस्तीन जनता के मुक्ति संग्राम का समर्थन करती रही है, यहां तक की अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री काल में भी भारत इजराइली हमले के विरोध में आवाज उठाते रहा है, फिलिस्तीन की जनता के आजादी के संघर्ष को आगे बढ़कर समर्थन किया है, परंतु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दबाव में इजराइल के पक्ष में खड़ा है, संयुक्त राष्ट्र संघ भी फिलिस्तीन में शांति बहाल करने के लिए सक्रिय पहल अमेरिकी दबाव के कारण नहीं कर रही है, पूरा गाजा शहर की 23 लाख आबादी खुले जेल में रह रही है, चारों तरफ से नाकाबंदी करके भोजन,पानी,दवा, बिजली सारी व्यवस्थाओं को समाप्त करके संपूर्ण आबादी को मार डालने की साजिश है, ऊपर से लगातार बम वर्ष किया जा रहा है, अब तक 4500 से ज्यादा बच्चों और महिलाओं के मार डाले जाने की पुष्टि हुई है, 18 तारीख की रात में भी अस्पताल पर बम वर्षा करके इजराइली सैनिकों ने 500 से ज्यादा बच्चों और महिलाओं को मार डाला है, लाखों लोग घायल हैं ।
फिलिस्तीन पर यहहमला पूरे दुनिया को सरमसारकरने वाली घटना है, इजराइल के पक्ष में खड़ा होकर भारत विश्व जनमत से अलगाव झेल रहा है, नुक्कड़ सभा को भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य प्रेमा देवी,रामबाबू भगत, सुमन कुमार, गोपाल पासवान, मजिंदर शाह, गिरिजा कुमारी, राम पारस भारती, हरि नारायण सिंह, टिंकू यादव, महताब राय, राम बहादुर सिंह, रामजतन राय, श्याम कुमार, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।