Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news-भाकपा,माले का छट्टे जिला सम्मेलन 3,4सितम्बर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/जेटी हाईस्कूल मे आज दिनांक 3,4 सितंबर 2022 को जेटी हाईस्कूल बरूआ,बहुआरा मे भाकपा,माले का छट्टा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

Bihar news-भाकपा,माले का छट्टे जिला सम्मेलन 3,4सितम्बरजिसमे भाकपा,माले के केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह ऐपवा के महासचिव मीणा तिवारी,जिला,सचिव योगेंद्र राय,किसान महासभा के सदस्य विशेश्वर प्रसाद यादव माले नेता मनोज पांडे,डाoज्वाला कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अरबिन्द चौधरी,डा,राम सोगारथ सिह,लाला प्रसाद सिंह।सभी ने भाजपा और आर,एस,एस पार्टी को जमकर निशाना साधा भाकपा,माले पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार मे मंहगाई बढ गया है।सभी कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र मोदी का खुलकर बिरोध जताया।नरेन्द्र मोदी तानाशाह हो गया।गरीबो पर अत्याचार हो रहा है।नरेन्द्र मोदीजी देश विरोधी का काम रही है।अपराधियों को संरक्षण देती है।

Bihar news-भाकपा,माले का छट्टे जिला सम्मेलन 3,4सितम्बरभाकपा,माले के कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र मोदी पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिल सिला जारी रखा।सिर्फ भाजपा पर आरोप लगाया।इनलोगो का आरोप था कि भाजपा पार्टी देश विरोधी नीति का कार्य कर रही है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स