Breaking Newsबिहार

Bihar News: जलजमाव से पीड़ित के बीच राशन सामग्री बाटी पार्षद बबिता कुमारी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/लालगंज के प्रेमगंज मे जल प्रलय की समस्या क्षेल रहे लोगों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है।पहले लोगो को धरना प्रदर्शन करना पड़ा बाद जब नेताओं और अफसरों का दौड़ा हूआ समस्या के समाधान का आश्वासन भी मिला मगर निदान के बजाय स्थिति और बदतर हो गयी।पहले प्रेमगंज के वार्ड6,7 व8मे स्थिति दयनीय थी लेकिन अब नगर परिषद अधिकारियों और नेताओं की अधुरी तैयारी के कारण नुनुबाबु चौक भी जल प्रलय मे समता जा रहा है।न जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था हूई और न ही राशन बंटा।

लोगों की दर्द को देखकर और चुनाव के दौरान किए गये वादे के मुताबिक वार्ड8की पार्षद बबिता कुमारी ने अब खुद ही सड़क पर उतरने का निर्णय ले लिया है।बड़े नेताओं द्बारा राशन देने के खोखले आश्वासन पर मायूस पीड़ित वार्ड8की जनता के भोजन का प्रबंध निजी कोष से बबीता कुमारी ने किया है।तीनपुलवा चौक पर धरना प्रदर्शन और भुख हड़ताल करने की चेतावनी दी।बाजार मे कुछ जगहों पर जल निकासी का मार्ग भी खोला गया फिर भी लोगों को राहत नही मिल पाया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स