संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिहार के भ्रष्ट और अंधी सरकार के मे भ्रष्ट और निकम्मा इस सहदेई बुजुर्ग के पदाधिकारी बी डी ओ और सी ओ है जो पूरे सहदेई बुजुर्ग प्रखंड बाढ के पानी से डुबा होने के बावजूद इन्हें कही भी बाढ कि पानी नजर नही आता है।उदाहरण के रूप मे पोहियार बुजुर्ग पंचायत के सहदेई के अंचलाधिकारी के द्बारा निरीक्षण करने के बाबजूद बाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित नही किया गया है।किन्तु इन्हें आम जनमानस से कोई मतलब नही है।कोई मरे या जिये इन्हें क्या।इन्हें तो बस कमीशन वाला योजना देखना है।

इसमें तो कोई कमीशन मिलेगा नही तो ये आमजनमानस के बीच राहत क्यों बाँटे।इनके पाकेट से पैसा जो लगेगा यहां के भ्रष्ट ज प्रतिनिधि नेता, मंत्री विधायक और सरकार सभ हम जनता को बेवकूफ बनाकर वोट लेकर जनता के पैसा से ही ऐह करना है।

और जब जनता पर समस्या आता है तो सब छुफ जाता है।अब आम जनमानस को भी को भी जागृत होना पड़ेगा और ऐसे भ्रष्ट नेता पदाधिकारी और सरकार का विरोध करना होगा