BiharNews लोक अदालत की सफलता हेतु न्यायिक पदाधिकारियों की लगातार बैठकें जारी

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली चतुर्थ नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला न्यायपालिका और विभिन्न विभागों के स्तर पर तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम चंपारण, बेतिया के कुशल नेतृत्व में जिला व अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लगातार सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं, जिससे लोक अदालत में अधिकतम मामलों का समाधान हो सके।
वादों से जुड़े पक्षकारों को नोटिस निर्गत करने के लिए अधिकार मित्र की सहायता ली जा रही है, वहीं पुलिस विभाग के सहयोग से नोटिस की तामील भी कराई जा रही है। यह प्रयास इसलिए किए जा रहे हैं ताकि निर्धारित तिथि पर अधिक से अधिक पक्षकार उपस्थित हों और मामलों का त्वरित व सौहार्दपूर्ण समाधान किया जा सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार का लक्ष्य है कि इस नेशनल लोक अदालत में अधिकतम वादों का निष्पादन हो और लोगों को शीघ्र न्याय का लाभ मिल सके।




